चेहरे पर अजनबीपन के
मुखोटे लगा कर भी,
हम नहीं बन सकते अजनबी,
क्योंकि पहचान चुके हैं,
हम दोनों के मन एकदूसरे को,
और ये पहचान अब की नहीं ,
है बहुत पुरानी ,
तभी तो इतने सारे चेहरों की भीड़ में,
मेरे मन को भाये तो बस तुम ,
जाने कितनी बार ,
पहले भी मिले होंगे हम यूँही ,
और शायद आगे भी मिलेंगे,
नए चेहरों के साथ,
चेहरों का क्या है,
चेहरे तो बदलते रहेंगे,
ये तो एक भ्रम है,
सच है तो बस केवल मन,
जो ढूंढ ही लेता है तुमहे,
हर बार,चाहे तुम
लाख दीवारें खडी करो
अजनबीपन की,
लेकिन ढूंढ ही लेंगी मेरी आँखे तुम्हे
हर बार ,हमेशा.
जो चाह हवा सी ठहर कर भी चलती है , वह पहुँच ही जाती है तुम तक ...
जवाब देंहटाएंword varification hata dijiye
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
हटाएंdhanyvad.....
जवाब देंहटाएं